
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय द्वारा मनोनित विधायक प्रतिनिधियों के साथ मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक की. इस बैठक में मानगो नगर निगम के सभी सिटी मैनेजर और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
साफ-सफाई और जनहित मुद्दों पर चर्चा
बैठक में मुख्य रूप से मानगो नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट और अन्य जनहित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जैसे कचरा उठाव की नियमितता, मच्छरों से राहत के लिए फॉगिंग की व्यवस्था, खराब स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत, तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में चर्चा की. उन्होंने नागरिकों को हो रही परेशानियों से उप नगर आयुक्त को अवगत कराया और शीघ्र समाधान की अपील की.
उप नगर आयुक्त का आश्वासन
मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि कचरा उठाव के लिए वर्तमान में 19 गाड़ियों का उपयोग किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर अब 36 गाड़ियों से कचरा उठाया जाएगा. इसके अलावा, सफाई कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा और कार्य अवधि को छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे किया जाएगा.
फाॅगिंग और लाइट सुधार की प्रक्रिया
फाॅगिंग मशीनों की संख्या को तीन से बढ़ाकर पांच किया जाएगा, ताकि मच्छरों से निजात मिल सके. स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की समस्या को सुधारने के लिए पांच टीमों का गठन किया जाएगा. उप नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र की सभी पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के भीतर फिर से चालू किया जाएगा. यदि यह कार्य पूरा नहीं होता है, तो संबंधित संवेदकों को नोटिस जारी की जाएगी.
बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि पप्पु सिंह, उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत, और मानगो क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पिंटु सिंह भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का होली मिलन और वासंती काव्य संध्या, होली के रंगों से सजी कविता की महफिल