
सरायकेला : जिला में आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड और टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में ओल चिकि साक्षरता अभियान के तहत ओल चिकि संथाली भाषा का वार्षिक परीक्षा आयोजित किया गया है। इस परीक्षा में चांडिल प्रखंड के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया है ।
सचिव बाबु राम सोरेन ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया
परीक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिलगु-चाकुलिया, खेरवाड़ जुमिद आखड़ा, सारना ओल इतुन आसड़ा शाहेरबेड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ालाखा, चैनपुर, और उच्च विद्यालय बाडेदा में स्थापित किए गए थे। आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के सचिव बाबु राम सोरेन और अन्य सदस्यों ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और निरीक्षण किया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना, गोड्डा में कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग