Deoghar: देवघर एम्स में 21 जून से होगी इमरजेंसी सेवा शुरू, सांसद निशिकांत दुबे ने लिया जायजा

Spread the love

 

देवघर:  देवघर एम्स में 21 जून को इमरजेंसी सेवा की शुरूआत होगी। यह जानकारी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी। उन्होंने एम्स का निरीक्षण किया और इमरजेंसी सेवा चालू करने से जुड़े संसाधनों का जायजा लिया। निशिकांत दुबे ने कहा कि एम्स में इमरजेंसी सेवा के चालू होने से गंभीर मरीजों को इलाज में सुविधा होगी। उन्हें दिल्ली, वैल्लोर नहीं जाना पड़ेगा।

इमरजेंसी बिल्डिंग बनकर तैयार

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में एम्स में 41 विभाग कार्यरत हैं और ऑन्कोलॉजी समेत अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी जल्द शुरू होने की संभावना है। इमरजेंसी बिल्डिंग भी बनकर पूरी तरह से तैयार है, जिससे मरीज ओपीडी के अलावा इमरजेंसी सेवा का भी लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में देवघर एम्स में ओपीडी रोजाना 1700 से अधिक मरीज झारखंड, बिहार, बंगाल और आसपास के इलाकों से इलाज को आते हैं। मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए यहां 41 विभागों के डॉक्टर नियुक्त हैं और करीब 400 डॉक्टरों की टीम मरीजों का इलाज कर रही है। साथ ही 16 ओटी कार्यरत हैं, जिसमें जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं।

सिकल सेल एनिमिया पर होगा रिसर्च

निशिकांत दुबे ने कहा कि दुमका जिले के हंसडीहा में स्थित सरकारी अस्पताल को एम्स प्रबंधन ने मांगा है, ताकि वहां आदिवासियों में होने वाले सिकल सेल एनिमिया का इलाज हो सके। साथ ही एम्स में इस बीमारी पर रिसर्च भी हो सकेगा। यह खून से जुड़ी बीमारी है, जो ज्यादातर आदिवासी बच्चों में पाई जाती है।

दीक्षांत समारोह में भाग ले सकती हैं राष्ट्रपति

एम्स में दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है। इसमें भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भाग लेंगे। हालांकि अभी तक दीक्षांत समारोह की तिथि मुकुर्रर नहीं हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून में राष्ट्रपति का देवघर दौरा हो सकता है। प्रयास है कि दीक्षांत समारोह के साथ-साथ राष्ट्रपति के हाथों से एम्स में इमरजेंसी सेवा की शुरूआत हो।


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


    Spread the love

    Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *