
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के तीरिंग के पास बाइक सवार को बचाने के क्रम में सुमो अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो महिला घायल हो गई, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी । घायल को टीएमएच रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में 55 वर्षीय सोहर बानो ने बताया कि मानगो के कपाली से रिश्ते के लिए जगन्नाथपुर गए हुए थे। इस बीच घर लौटने के क्रम में पोटका थाना क्षेत्र के हाता तीरिंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार अचानक बीच रोड में आ गए. इससे ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया. इसके बाद सूमो पलट गई. इसमें दो महिलाएं घायल हो गई. 70 वर्षीय हसीना खातून गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्हें टीएमएच ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. सूमो में चार महिला समेत 7 लोग सवार थे. सभी जमशेदपुर कपाली लौट रहे थे. सभी घायलों कोप्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था.