
समाज सेवा और संगठन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में उनके अभूतपूर्व प्रयासों के लिए किया गया याद.
jamshedpur : जमशेदपुर के अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रमोद सराफ (भाई जी) के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. श्रद्धांजलि सभा मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्धारा साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर के प्रथम तल्ला पर आयोजित की गई. इस अवसर पर मायुमं के पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों ने स्वर्गीय सराफ के योगदान और प्रेरणादायक जीवन को स्मरण किया. उन्हें समाज सेवा और संगठन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में उनके अभूतपूर्व प्रयासों के लिए याद किया गया. सभा में उपस्थित सभी ने स्वर्गीय सराफ के आदर्शों पर चलने और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना के साथ सभा समाप्त हुई. सभा में पूर्व अध्यक्ष बिमल रिंगसिया, भरत अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, मोहित मूनका, सुमित देबुका, मायुमं स्टील सिटी सुरभि शाखा की अध्यक्ष कविता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी, जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष अश्विनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे कॉलेज, अगले साल से होना है शुरू