
जमशेदपुर: टेल्को निवासी अंकिता कुमारी ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) 2023 परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम गौरवान्वित किया है. पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए उन्होंने यह मुकाम अर्जित किया. उनकी इस सफलता ने यह साबित कर दिया कि शादी और मातृत्व जीवन के सपनों में रुकावट नहीं, बल्कि मजबूती बन सकते हैं.
स्कूल से लेकर सेवा तक की यात्रा
अंकिता विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, टेल्को की पूर्व छात्रा हैं. वे बिनोद कुमार तिवारी और सीमा देवी की बेटी हैं. भाजपा नेता अंकित आनंद की बड़ी बहन भी हैं. वर्ष 2021 में उनकी शादी टाटा मोटर्स में कार्यरत सीनियर मैनेजर कन्हैया कुमार से हुई थी. उनकी तीन वर्षीय पुत्री संस्कृति श्रृंगारिका है. अंकिता का ससुराल बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में है. उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष से भी उन्हें पढ़ाई में पूरा सहयोग मिला. यह समर्थन ही उनके दृढ़ संकल्प की नींव बना.
कठिन समय में भी नहीं छोड़ी पढ़ाई
अंकिता ने बताया, “जब सब सो जाते थे, तब मैं पढ़ती थी. दिन में 2-3 घंटे भी पढ़ाई करती, तो खुद से कहती – एक दिन ये मेहनत जरूर सफल होगी.” उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई अंकित आनंद, पति कन्हैया कुमार, बेटी संस्कृति और पूरे संयुक्त परिवार को दिया.
सम्मान और शुभकामनाओं की बौछार
अंकिता की इस सफलता पर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उनके घर पहुंचे और शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा नेता विकास शर्मा, विक्रम पंडित, आजसू नेता रामचंद्र सहिस, कन्हैया सिंह, अप्पू तिवारी, झामुमो नेता कुणाल सारंगी, बिनीत जायसवाल, कुमारेश उपाध्याय और कांग्रेस नेता रजनीश सिंह ने भी उन्हें बधाई दी.
इसे भी पढ़ें : JPSC Result 2025: जेपीएससी में Deoghar की धमक, डिजिटल युग में स्मार्ट पढ़ाई बनी सफलता की चाबी