
यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बेहतर हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा – डीआरएम
जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के नए डीआरएम तरुण हुरिया ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. सुबह 7:30 बजे से निरीक्षण कार्य शुरू किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि रेलवे की सेवाओं को और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. टाटानगर सहित पांच अन्य स्टेशनों का डिटेल निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बेहतर हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : भोजपुरी आईडल सिजन – 2 का आयोजन 25 जनवरी को