
ठंड लगने से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
Bokaro : बोकारो के हरला पुलिस ने 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है. शव को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9A इस्पात+2 उच्च विद्यालय, सेक्टर 9 स्ट्रीट 36 के सड़क किनारे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान चैताटांड़ गांव निवासी चिंतामणि गोराई के रूप में की गई है.मृतक के पास से कुछ रुपए तथा एक फोन डायरी मिली है. डायरी से मिले नंबर पर संपर्क करने पर मृतक का पौत्र विक्की को इसकी सूचना दी गयी, मृतक के पौत्र विक्की ने शव की पहचान की. मृतक अपने रिलेटिव से मिलने चैताटांड़ जा रहा था. इस मामलें में पुलिस अधिकारी उमेश यादव ने बताया की मृतक का शव देखने से लगता है कि इसकी मौत ठंड लगने से हुई है, वैसे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा, पुलिस अपनी करवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन , परिवार में शोक
बाइट – विक्की कुमार ,मृतक के पौत्र
बाइट – उमेश यादव, ए एसआई,हरला थाना बोकारो