
मृतक आधुनिक कंपनी में करता था काम.
गम्हरिया : कोलाबिरा ओपी अंतर्गत बीरबांंस रेलवे स्टेशन के पास से बुधवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के डोंडा निवासी प्रवीण महतो ( 27) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक आधुनिक कंपनी में काम करता था. मंगलवार को वह बी शिफ्ट ड्यूटी के लिए बाइक से निकला था. बुधवार सुबह उसका शव रेलवे पटरी से बरामद किया गया, जबकि उसका बाइक रेलवे स्टेशन के पास ही खड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : बोकारो में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बेड रिजर्व