
देवघर: जिले के नए उपायुक्त (डीसी) नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को योगदान किया। निवर्तमान डीसी विशाल सागर ने उन्हें प्रभार सौंपा। योगदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी। मेले का सही तरीके से प्रबंधन और संचालन कैसे हो, इस पर काम होगा। साथ ही स्थानीय निकायों का चुनाव भी होने वाला है। देवघर में नगर निगम है, जिसका बड़ा क्षेत्रफल है और आबादी भी ज्यादा है।
उद्देश्य – योजनाओं का लाभ सभी को मिले
चुनाव निष्पक्ष हो, यह भी प्राथमिकता रहेगी। जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी और विकास संबंधी योजनाओं का लाभ सभी को मिले, यह भी उद्देश्य है। जिले के पदाधिकारी, मीडिया और जनप्रतिनिधियों में संवाद और समन्वय स्थापित कर अच्छा प्रशासनिक माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया समाहरणालय बनकर तैयार है, जिसमें जल्द से सारे ऑफिस को शिफ्ट किया जाएगा। प्रयास रहेगा कि नए समाहरणाल में जनता से जुड़ी सारी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, ताकि जनता दरबार में आने वाले लोगों को परेशानी न हो।
जिले के 46 वें डीसी होंगे नमन प्रियेश लकड़ा
नमन प्रियेश लकड़ा देवघर जिले के 46 वें डीसी होंगे। 9 जून को 1983 को देवघर जिला बनने के बाद सुरेंद्र प्रसाद सिंह पहले डीसी थे। इसके बाद 46 वें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा हुए।
2015 बैच के आइएएस हैं नमन लकड़ा
नमन प्रियेश लकड़ा 2015 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। देवघर से पहले वे गिरिडीह के डीसी थे। जहां उनका कार्यकाल काफी सफल रहा। जनता से जुड़ कर गिरिडीह डीसी नमन लकड़ा ने कई बड़ी योजनाओं को धरातल उतरा।
देवघर को मिस करूंगा : निवर्तमान डीसी
पत्रकारों से बात करते हुए निवर्तमान डीसी विशाल सागर ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से मैंने देवघर उपायुक्त के तौर पर करीब दो वर्ष तक कार्य करने का मौका मिला। दो बार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का संचालन करने का सौभाग्य मिला। इस कारण हमेशा देवघर को मिस करूंगा। देवघरवासी हमेशा मेरे हृदय के करीब रहेंगे। दो साल के कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया, जनप्रतिनिधि और जनता का काफी सहयोग मिला। जिन योजनाओं की प्लानिंग मेरे स्तर से हुई, अब नए उपायुक्त उसपर और बेहतर तरीके से काम करेंगे और उसे आगे बढ़ाएंगे।