
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शहर में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सक्रिय था. सभी आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी में मिली बड़ी सफलता
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के पास एकत्रित हुए हैं और उनके पास लोहे के औजार हैं. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बरामदगी और आरोपियों की कबूलियत
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, तीन लोहे के पिन बारी, एक सलाई रेंच, एक पेचकस, एक टॉर्च और लगभग 99 ग्राम वजनी सोने के आभूषण बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने शहर में फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की.
गिरफ्तार आरोपी और उनके ठिकाने
गिरफ्तार युवकों में ओडिशा के पुरी जिले के बासेली साही थाना क्षेत्र के तारा सिंह चौहान (22) और राहुल चौहान (19), मध्यप्रदेश के कटनी जिले के सहडोल के अजय चौहान (20) और आशीष चौहान (19), कटनी के ही बाबु गोंदिया (19) और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संदीप सोलंकी (19) शामिल हैं.
चोरी के गहने बेचने वाला आभूषण दुकानदार भी गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह से संबंधित आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया. आरोपी अजय कुमार बर्मन, जो जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड पर आभूषण की दुकान चलाता था, को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से भी लगभग 99 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं.
जांच और फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह से नष्ट किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: स्वच्छता में प्रतिस्पर्धा, आदित्यपुर में नया अभियान शुरू – 35 वॉर्डों के बीच होगी सफाई प्रतियोगिता