
गुवा : गुवा के नानक नगर में हरजीवन कश्यप की अगुवाई में गुवा सिंगिंग स्टार परिवार के सदस्यों ने हिंदी सीने जगत के महानतम पार्श्व गायक मो.रफी की 45 वीं पुण्यतिथि मनाया। इस दौरान मो.रफी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मो.रफी साहब के जबरा फैन में से एक हरजीवन कश्यप ने पार्श्व गायक रफी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गीत और संगीत के प्रति मो रफी के समर्पण को युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बताया। उन्होंने मोहम्मद रफी तु बहुत याद आया गीत गाकर खूब तालिया बटोरी। साथ ही सुश्री देवकी कुमारी ने युगल गीत से समा बांधे रखा, वहीं पॉलिना सोय और जोगेन केशरी ने रफी के भूले बिसरे नग्मे प्रस्तुत किए। अन्य कलाकारों में अरुण वर्मा,अनुप नाग,नूतन सुंडी,डॉ.अमन,धनराज मुकेशलाल,संतोष बेहेरा,पद्मा केशरी, स्वेता,आशुतोष,विक्की व अन्य वर्चुअली जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें : Chandil: अवैध भट्ठी एवं 50 किलो जावा महुआ नष्ट – ग्रामीण बोले, बाकी भट्टियों पर कब चलेगा डंडा?