Jadugora : सर्वाइकल कैंसर पर तूरामडीह में एकदिवसीय सम्मेलन, लक्षण, बचाव व वैक्सीन के बारे में बताया गया

Spread the love

 

जादूगोड़ा :भारत सरकार की संस्थान यूसिल की तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में सी एस आर के नोडल अधिकारी सह यूसिल के कार्यकारी निदेशक एम के सिंघई के पहल पर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया, टीकारण व महिलाओं के पोषण समेत अन्य रोगों के बाबत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इधर तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में आयोजित समारोह में डॉक्टर बबीता साव ने गर्भाशय, बच्चेदानी में कैंसर के लक्षण, समाधान व बचाव पर अपनी राय रखी । तथा लक्षण पाए जाने पर सर्वाइवर कैंसर वैक्सीन एचपीभी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया

शुरुआत में रोकथाम नहीं करेंगे तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती हैं। इस समारोह को डॉ एमके रजक, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्जी, संजीव रंजन ,गिरीश गुप्ता , सी एस आर कोडिनेटर जितेश कुमार ,डॉक्टर शारदा कुमारी, डॉक्टर स्वेता ने एनीमिया व सुदानी हेंब्रम ने टीकारण के महत्व, पर अपने _ अपने विचार दिए। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कम्पनी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य अतिथि डॉक्टर एम के रजक, गिरीश गुप्ता, जितेश कुमार , संजीव रंजन, डॉक्टर शारदा कुमारी, जितेश कुमार डॉक्टर बबीता साव, डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्जी, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पर नजर

जादूगोड़ा: इस सम्मेलन में डॉक्टर बबीता साव ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण से भी अवगत कराया तथा कहा कि गर्भाशय से ज्यादा सफेद पानी बहाना, बदबू आना, पेशाब का नहीं रुकना, ज्यादा थकान महसूस करना इसके लक्षण है। बीमारी का बड़ा रूप सामने आने पर सर्जरी या फिजियोथैरिपी से इलाज संभव है।जरूरत है शुरुआत में ही लक्षण सामने आने पर वैक्सीन लेकर रोकथाम करने की

जरूरतमंदों को मुहैया कराएगी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन – गिरीश गुप्ता

इस मौके ओर आयोजित समारोह में प्रशासनिक अधिकारी गिरीश गुप्ता ने कहा कि कंपनी सी एस आर के तहत आने वाले चंद
महीनों में मुफ्त में जरूरतमंदों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। जिसकी मंजूरी कम्पनीके वरीय अधिकारियों से मिल चुकीहै। जिसे जरूरतमंदों के बीच दो माह बाद बाटी जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों 

इस कार्यक्रम में यूसिल के मुख्य चिकित्सा यादफुकारी डॉक्टर एम के रजक,गिरीश गुप्ता, संजीव रंजन, डॉक्टर शारदा कुमारी, जितेश कुमार डॉक्टर बबीता साव, डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्जी, समेत कम्पनी के आस पास के गांव मसलन पुडीहासा, केरूआडूंगरी, तालसा , तूरामडीह की महिलाओं ने हिस्सा लिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सी एस आर कोडिनेटर जितेश कुमार ने दिया वही संचालन गिरीश गुप्ता द्वारा किया गया।


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *