
जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक गरिमामय झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया. समारोह में संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे, और सभी सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे.
शहीदों को श्रद्धांजलि और बलिदान का स्मरण
जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने देश के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस दिन हमें उन वीरों के बलिदान को याद करना चाहिए, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं.
प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वीर बलिदानियों की गाथा सुनाई. उन्होंने समाज सेवा और देशभक्ति के प्रति परिषद की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सभी सैनिक परिवारों और नागरिकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं.
समाज सेवा में संकल्पित परिषद
इस अवसर पर परिषद ने समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया. उपस्थित सदस्यों ने देश और समाज के उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
समारोह में उपस्थिति और समापन
इस आयोजन में जीतेन्द्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, राजीव कुमार, सत्य प्रकाश, उमेश कुमार सिंह, जयसवाल, धीरज, केएम सिंह, उमेश शर्मा, राजेश पांडे, एसके सिंह, दयानंद सिंह, हरि, आमोद, अनिल सिन्हा सहित अन्य पूर्व सैनिक शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला कांग्रेस ने तिलक पुस्तकालय में किया ध्वजरोहण, कहा संविधान की रक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य