
Jamshedpur: जुगसलाई में ट्रैफिक जाम की समस्या, चैम्बर ने की PCR वैन नियुक्ति की मांग
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल का ध्यान आकर्षित करते हुए जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने प्रतिदिन होने वाले प्रातःकालीन जाम की समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस या पीसीआर वैन की नियुक्ति की मांग की है. यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
जाम की वजहें
चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि जुगसलाई थाना/पावर हाउस गेट के सामने विशेष रूप से सुबह 7.30 से 8.00 बजे के बीच जाम की स्थिति बनी रहती है. इस समय जुगसलाई और सुन्दरनगर के स्कूल जाने वाले बच्चों, टाटा स्टील और ठेकेदार के कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पहुंचने में मुश्किल होती है. इसके अलावा, ट्रेन यात्रियों को भी अपनी ट्रेन पकड़ने की जल्दी होती है, जिससे जाम की स्थिति और बिगड़ जाती है.
गंभीर समस्याएँ
इस जाम के कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, कर्मचारी अपने कार्य में देरी से शामिल होते हैं, और रेल यात्रियों को ट्रेन छूटने के मामलों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस या पीसीआर वैन उपलब्ध नहीं रहती, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है.
दुर्घटनाओं का खतरा
उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी और सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि पूर्व में भीड़भाड़ और जाम के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एक स्कूली बच्चे की जान भी जा चुकी है.
सामूहिक अपील
चेंबर के अन्य पदाधिकारियों, जैसे उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी वरीय पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि सुबह के एक घंटे के लिए ट्रैफिक पुलिस या पीसीआर वैन की तैनाती की जाए. इससे आमजन को राहत मिलेगी और ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती, जदयू ने दी श्रद्धांजलि