
जमशेदपुर: पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों के अथक प्रयास से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी के पंप में नया बेयरिंग लगाया गया है. बेयरिंग की फिटिंग के बाद टंकी में पानी चढ़ाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. रात तक पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.
समस्याओं का समाधान और आगामी योजनाएँ
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि स्पेयर मोटर पंप को भी जल्द दुरुस्त किया जाएगा, ताकि किसी एक मोटर में खराबी आने पर दूसरी मोटर के जरिए नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो सके. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से पानी की आपूर्ति ठप थी, जिससे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 क्वार्टर के निवासी काफी परेशान हुए थे. पानी की कमी के कारण लोग आसपास के क्षेत्रों से पानी खरीदकर अपने दैनिक कार्य कर रहे थे.
समाजसेवियों का सहयोग
इस महत्वपूर्ण कार्य में मुखिया राजकुमार गोड, मुखिया उमा मुंडा के प्रतिनिधि केडी मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य उमेश पांडे, अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी सुबोध झा, सुनील सिंहा, सिकंदर, संजय सहित कई स्थानीय लोगों का योगदान रहा है.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur: कोल्हान में उद्योगों का विकास, सिंहभूम चैम्बर की पहल से रेल डिब्बे असेंबल प्लांट की संभावना