Jamshedpur: क्या अब मानगोवासियों को मिलेगा स्वच्छ पानी? विधायक सरयू राय के निरीक्षण के बाद सफाई शुरू

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने 16 मार्च की रात साढ़े 11 बजे से ढाई बजे तक मानगो पेयजल परियोजना का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान, राय ने मानगो क्षेत्र की सात पानी की टंकियों और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद राय ने पाया कि वर्षों से इन सुविधाओं की सफाई नहीं की गई थी, जिस कारण मानगोवासियों को स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. उनके निरीक्षण के परिणामस्वरूप अब सुधार की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सफाई का कार्य शुरू

राय के निर्देश के बाद, मंगलवार को जवाहरनगर, 15 नंबर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कार्य शुरू हो गया. इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए विधायक के प्रतिनिधि नीरज सिंह, पप्पू सिंह और संतोष भगत मौके पर पहुंचे. नीरज सिंह ने बताया कि इस प्लांट और सातों पानी की टंकियों की सफाई वर्षों से नहीं की गई थी. मंगलवार को यहां से टनों मलबा और कीचड़ निकाला गया, जिससे दुर्गंध इतनी तीव्र थी कि आसपास के लोग परेशान हो गए.

मलबे से निकल रही गंदगी

सफाई के दौरान निकला मलबा यह स्पष्ट करता है कि पिछले कई वर्षों में इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. मलबे में मछलियां भी निकलीं, जो इस बात का संकेत हैं कि सफाई की स्थिति कितनी खराब थी. इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा किया कि क्या मानगोवासियों को ऐसी गंदगी से भरा हुआ पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.विधायक के प्रतिनिधियों ने बताया कि अब जल्द ही सातों पानी की टंकियों की सफाई भी की जाएगी. ठेकेदार के सुपरवाइजर अर्जुन शाही ने पुष्टि की कि सभी टंकियों की सफाई बहुत जल्द शुरू की जाएगी.

जनसुविधाओं में उपेक्षा

राय ने कहा कि पहले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरकारी और आदिवासी जमीनों पर अवैध कब्जा करने में अपना समय लगाया, लेकिन जनता की सुविधाओं की उपेक्षा की. उन्होंने आरोप लगाया कि इस लापरवाही के कारण आज मानगोवासियों को स्वच्छ पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि अब सभी समस्याओं का समाधान एकजुट होकर किया जाएगा, चाहे वह पेयजल आपूर्ति की हो, कचरा निष्पादन की हो, या बिजली आपूर्ति की. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट से सभी समुदायों को समान रूप से लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि यह पानी सभी के घरों में जाता है और इसमें शामिल गंदगी सभी के स्वास्थ्य पर समान रूप से प्रभाव डालती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पेयजल व्यवस्था पर सरयू राय ने उठाए सवाल, परियोजना की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपने का दिया प्रस्ताव


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *