
पार्षद की तत्परता से घायल को मिली त्वरित मदद
पोटकाः पोटका थानान्तर्ग पिछली-शंकरदा रोड में तामीर बांध के समीप सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आकर शंकरदा गांव का रहने वाला शिवा पात्रो घायल हो गया. गंभीर रुप से घायल शिवा पात्रो को चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिछली-शंकरदा गांव में ट्रैक्टर से मिट्टी लाकर डालने का काम चल रहा है. उसी दौरान शिवा पात्रो ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. शिवा पात्रो के घायल होने की जानकारी पूर्व पार्षद करूणामय मंडल को मिलने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी पोटका थाना प्रभारी को दी तथा मदद की गुहार लगायी. पार्षद के अनुरोध पर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को अपनी गाड़ी से चिकित्सा के लिए ले जाने लगे. इसी बीच एम्बुलेंस आ गई तथा एम्बुलेंस से घायल को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. दूसरी ओर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी को वहीं छोडकर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : गालूडीह में बराज प्रमंडल के संचालित योजनाओं का मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण