
पोटका : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले दिवाकर महतो का पिछले 14 साल पहले गाजुड़ संस्था द्वारा फ्री कोचिंग के माध्यम से नवोदय विद्यालय में नामांकन कराया गया था. इसके कारण आज दिवाकर की जिंदगी बदल गई है, दिवाकर नवोदय विद्यालय में दसवीं में 94.4% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहा . वहीं 12वीं में 84.2% लाकर जिला का सेकेण्ड टॉपर हुआ . गाजुड़ संस्था के संस्थापक जन्मजेय सरदार द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक जन्मजेय सरदार ने कहा कि पिछले 14 सालों में 30 गरीब असहाय,अनाथ बच्चों को निशुल्क कोचिंग के माध्यम से नवोदय विद्यालय में नामांकन का सिलसिला अभी जारी है।
असहाय बच्चों को आगे लाने का काम कर रहे हैं
उसी का परिणाम है कि आज बच्चे अच्छे पद पर हैं और अच्छा रिजल्ट कर गांव एवं संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा पटना के सुपर 30 से प्रेरित होकर मैंने पोटका में फ्री नवोदय कोचिंग सेंटर चलाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का काम कर रहा है. दिवाकर के पिता शिशिर महतो ने कहा कि गाजुड़ संस्था के कारण हमारे परिवार में पांच बच्चे नवोदय में अध्यनरत है। साथ ही फ्री कोचिंग के माध्यम से गरीब बच्चों को ऊपर लाने में बहुत बड़ा योगदान है। दिवाकर की मां मिली महतो ने कहा कि गाजुड़ संस्था का बहुत बड़ा योगदान है मुझे गर्व है की जन्मजेय सरदार द्वारा ऐसे गरीब असहाय बच्चों को आगे लाने का काम कर रहे हैं
बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं
साथ ही छात्र दिवाकर महतो ने कहा कि गाजुड़ संस्था के माध्यम से आज ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे नवोदय में जा पा रहे हैं। उनका चयन हो रहा है। साथ ही निशुल्क गरीब बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण आज हम इस स्थान पर पहुंचे हैं। इस दौरान मुख्य रूप से साहित्यकार सुनील कुमार दे, जन्मजेय सरदार,कृष्णा मंडल, समाजसेवी शंकर चंद्र गोप आदि उपस्थित रहे।