
साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल के दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी
पोटका : राजनगर के हेंसल डांगरडीहा में स्थित साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल का हमेशा से ही शत प्रतिशत रिजल्ट रहा है। दसवीं में 93% अंक के साथ मुस्कान शाह स्कूल टॉपर हुई । वहीं दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी, दूसरे स्थान पर खुशबू कुमारी 91.4% तथा गुनगुन कुमारी 90.4% मार्क लाकर तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरी और 12वीं में सौम्या ज्योति जना 93% अंक के साथ स्कूल टॉपर हुए। दूसरे स्थान पर पूर्वी गुप्ता 90% मार्क के साथ तथा हर्ष कुमार 88% मार्क के साथ तीसरे स्थान पर रहें। विद्यालय के डायरेक्टर जयंती संता ने विद्यालय में सफल हुए सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि छात्रों को आगे भी विद्यालय द्वारा मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि बच्चे आगे चलकर अपने भविष्य को संवर सके।
इसे भी पढ़ें :Uttar Pradesh: शामली की सावी जैन ने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 499 अंक प्राप्त कर देश में पहला स्थान हासिल किया