
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अचानक तबीयत खराब हो गई. बीते कुछ दिनों से खांसी की समस्या से परेशान मंत्री को बुधवार की रात सांस लेने में कठिनाई होने पर ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, खांसी की समस्या काफी बढ़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया और वर्तमान में उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे का इलाज
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मंत्री राधाकृष्ण किशोर को छाती के रोग विशेषज्ञ डॉ. निशीथ कुमार की देखरेख में रखा गया है. उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया, जिसमें हल्का इंफेक्शन पाया गया. फिलहाल, उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है और अगले 24 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर
मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे में उनकी स्थिति का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से उनकी देखभाल कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में 95 लाख के गहनों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस