
रांची: रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निर्वतमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने आज झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. यह नामांकन मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के पास जमा किया गया. नामांकन के साथ पांच जिला अध्यक्षों का समर्थन पत्र भी शामिल था, जिनमें रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन, बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन और कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र प्रस्तुत किए गए. नामांकन प्रक्रिया से पहले, सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ महाराजा अग्रसेन भवन में एकत्रित हुए. वहां से वे पैदल मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय तक गए, इस दौरान समर्थकों में जोश और उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: सरना टोला में आदिवासी बाहा पर्व का आयोजन, झामुमो नेता गणेश महाली और कृष्ण बास्के रहे उपस्थित