
मनोकामना मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, शीतला मंदिर, भुवनेश्वरी मंदिर में नए साल पर मंदिर कमेटी की विशेष तैयारी.
jamshedpur : जमशेदपुर में नए साल की तैयारी में लोग अभी से जुड़ गए हैं. नए साल की शुरुआत लोग ज्यादातर मंदिरों में पूजा-अर्चना और भगवान के आशीर्वाद से करेंगे. ऐसे में मंदिर कमेटी की ओर से नए साल को लेकर विशेष तैयारी की गई है. नए साल की तैयारी को लेकर शहर के सभी मंदिर और शिवालयों में तैयारी की जा रही हैं. कहीं दुर्गा पाठ, कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं भागवत कथा तो कहीं दीप यज्ञ की तैयारी की गई है. सुबह 5 बजे मंदिर के कपाट पूजा अर्चना के लिए खो दिए जाएंगे. मनोकामना मंदिर, गोल पहाड़ी मंदिर, शीतला मंदिर, भुवनेश्वरी मंदिर में नए साल पर मंदिर कमेटी की विशेष तैयारी की गई है.
इसे भी पढ़ें : ब्रह्मर्षि विकास मंच ने भाजपा विधायक अमित यादव पर कार्रवाई करने की मांग की
बुधवार को विशेष तौर पर माता दुर्गा और गणपति मंदिरों में भीड़ रहेगी. वहीं ज्योतिषाचार्य व पुरोहित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि 1 जनवरी को चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश कर रहे है. चंद्रमा के मकर राशि में होने से ग्रहों के सेनापति मंगल इस राशि के सातवें भाव में विराजमान है. ऐसे में धन योग नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है. उन्होंने बताया कि नए साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है बुधवार का दिन गणपति और माता दुर्गा को समर्पित है. इस दिन विशेष लाभ के लिए गणपति और माता दुर्गा की पूजा अर्चना से जातक को विशेष लाभ मिलेगा. वहीं इस दिन गणपति की प्रतिमा घर लाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर से गणपति की विशेष कृपा प्राप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : श्री श्री दक्षिणेश्वर काली मंदिर में सोमवारी अमावस्या पर विशेष पूजा संपन्न
पिकनिक स्पॉट पर रहेगी भीड़
जुबली पार्क जू के अलावा डीमना लेक, डोबो, थीम पार्क, मोदी पार्क सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर हज़ारों की संख्या में लोग नए साल सेलिब्रेशन के लिए आते हैं ऐसे में इन स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष तैयारी की गई है. इन स्थलों पर केवल शहर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र और पड़ोसी राज्यों से भी लोग आते हैं और नए साल का आनंद उठाते हैं.
इसे भी पढ़ें :रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन , परिवार में शोक