
बाइक चालक स्वपन नायक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल किया गया रेफर.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पावर स्टेशन काली मंदिर के पास शनिवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार तथा पीछे बैठा युवक गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने दोनों घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने घायल बालिजुड़ी गांव निवासी बाइक चालक स्वपन नायक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं बाइक के पीछे बैठे ठाकुर बाड़ी गांव निवासी युवक तापस नायक को हल्की चोट लगने के कारण इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति को लेकर बहरागोड़ा में लगे हावड़ा हाट से खरीदारी करने के लिए दोनों गए थे वहां से लौटने के क्रम में साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक से गिरकर दोनों घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, मुआवजे को लेकर पांच घंटे सड़क जाम