
पोटका : झारखंड ओड़िशा बॉर्डर पर स्थित बानाकाटा जंगल के ग्रामीणों को आवेदन के बाद भी सामुदायिक वन अधिकार पट्टा नहीं दिया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में लेस होकर रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम सभा मंच के सोहनलाल कुमार, गोपीनाथ घोष, मानिक सरदार, भारत आदि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत अनुमंडल में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा के लिए आवेदन किया गया था मगर इस पर किसी तरह का पहल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बैठक में सामुदायिक वन पट्टा अधिकार को लेकर फिर से आवेदन देने एवं वन पट्टा के लिए दावा करने साथ ही साथ जंगल के रखरखाव एवं सुरक्षा का वचन लेते हुए लोगों ने जंगल में आग लगाने वाले को रोकने का निर्णय लिया एवं इसकी सुरक्षा का वचन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: Csir-Nml के MCRS में समुद्री संक्षारण के प्रभाव पर प्रमुख सम्मेलन, उद्योग विशेषज्ञों का लगेगा जमावड़ा