
गुवा: केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु परीक्षा केंद्र में 18 मार्च को सीबीएसई दशम बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का अंतिम विषय आयोजित किया गया. इस परीक्षा में प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरु, डीएवी गुवा, केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु और डीएवी चिड़िया स्कूल के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा के दौरान, परीक्षा केंद्र में कदाचार मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए सीआईएसएफ की तैनाती की गई और पूरी परीक्षा व्यवस्था को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया.
परीक्षा के आयोजन की विशेषताएँ
डीएवी चिड़िया के प्राचार्य शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में 65 छात्रों को परीक्षा केंद्र भेजा गया. इस अवसर पर बच्चों की सफलता की कामना हेतु माता सरस्वती की पूजा और वैदिक मंत्रोच्चारण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
छात्रों का उत्साह और शिक्षक का योगदान
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय की परीक्षा के लिए छात्रों ने विशेष तैयारी की थी, जिसका असर परीक्षा में साफ देखा गया. छात्रों में उत्साह था और वे अंतिम परीक्षा पत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार थे. इस सफलता में डीएवी चिड़िया के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का योगदान अहम रहा. शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रों को उत्साहित किया.
शिक्षकों की भूमिका
इस आयोजन में डीएवी चिड़िया के शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एस के पांडेय, सुमित सेनापति, किशोर झा, तनमोय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सुजीत कुमार, सुखेन प्रसाद, दीपक सीत, महेंद्र रविदास, गणेश मुखी, बलभद्र बिंधानी सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: करनडीह की विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम से लेकर रोड सेफ्टी तक ,बच्चों ने कबाड़ से बनाए 25 मॉडल