
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपने रिश्ते को एक नई दिशा देने का फैसला लिया है. पांच सालों से डेटिंग कर रहे इस जोड़े ने अब लिव-इन में रहने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बारे में दोनों ने अपने व्लॉग के जरिए फैंस को जानकारी दी.
लिव-इन में रहने का फैसला: पांच साल के रिश्ते के बाद
जैस्मिन और अली ने इस सालों के रिश्ते को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है. दोनों ने एक साथ रहने के लिए 6 BHK फ्लैट लिया है. यह निर्णय उन्होंने रिश्ते के पांच साल पूरे होने के बाद लिया है. जैस्मिन इस फ्लैट का रेनोवेशन करवा रही हैं, और दोनों इसे अपनी जरूरतों के हिसाब से ढालने की तैयारी में हैं. जैस्मिन ने बताया कि इस घर को ढूंढने में उन्हें लगभग 6 महीने का समय लगा. अब इसके इंटीरियर्स पर भी उन्हें 6 महीने और लगेंगे. अली ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा कदम है क्योंकि वे कभी किसी के साथ नहीं रहे.
एक नए अध्याय की शुरुआत
लिव-इन में रहने के बाद अली ने मजाक करते हुए कहा कि अब फैंस को उनकी लड़ाइयां भी देखने को मिलेंगी. हालांकि, जैस्मिन ने इस पर हंसते हुए कहा कि उन्होंने जो फ्लैट लिया है, उसे अपनी जरूरत के हिसाब से 4 BHK में बदल देंगे.
शादी का इंतजार: क्या फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी?
हालांकि, अली और जैस्मिन की शादी का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों हर त्योहार को साथ मनाते हैं, और इस बार ईद के मौके पर जैस्मिन अली के साथ उनके कश्मीर स्थित घर भी जाएंगी.
इसे भी पढ़ें : Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा एक बार फिर से विवादों में, एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहने पर हंगामा – 11 गिरफ्तार