
गम्हरिया : शनिवार की रात आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर गम्हरिया थाना अंतर्गत ऊषा मोड़ के पास बंकर वाहन से टकराकर गम्हरिया निवासी बाइक सवार नवीन यादव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी को हल्की चोट लगी. जानकारी के अनुसार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर ऊषा मोड़ से घर जा रहा था, तभी गलत दिशा से आ रही बंकर वाहन से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: स्वर्गीय वर्गीस कोशी मेमोरियल अंडर 19 और 13 शतरंज प्रतियोगिता कल से शुरू