
चिरकुंडा: राजद नेता तारापदों धीवर द्वारा आदिवासी समुदाय के एक बच्चे के साथ की गई कथित गाली-गलौज और मारपीट को लेकर जनआक्रोश थम नहीं रहा है. बुधवार को आदिवासी समुदाय के सैकड़ों पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक बार फिर निरसा थाना के समक्ष एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में जुट गए.
उनकी मांग थी कि जब तक तारापदों धीवर आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगते और उनकी गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा.
पहले दिन प्रशासन ने संभाला था मामला, पर वादा अधूरा रहा
मंगलवार को भी मालेडीह बस्ती के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंचे थे. वहां उन्होंने गुस्से में राजद नेता के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की थी.
प्रशासन को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. स्थानीय मुखिया, बुद्धिजीवी और पुलिस अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद आदिवासी समुदाय शांत हुआ था और उन्होंने माफी लेने की शर्त पर प्रदर्शन स्थगित कर दिया था.
पर जब माफी नहीं मिली, तो फिर भड़का आक्रोश
बुधवार को जब यह स्पष्ट हुआ कि राजद नेता ने अब तक माफी नहीं मांगी, तो समुदाय में गहरा असंतोष फैल गया. दोपहर तक बड़ी संख्या में लोग फिर निरसा थाना पहुंच गए और इस बार गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदर्शन और तेज़ हुआ.
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा.
ग्रामीणों ने क्या कहा?
प्रदर्शन में शामिल एक ग्रामीण ने कहा –
“हमारे बच्चे को बेवजह गाली देना और थप्पड़ मारना अपमान की बात है. जब हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते थे, तब भी नेता ने अहंकार दिखाया. अब हमें सिर्फ माफ़ी नहीं, न्याय चाहिए.”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र की रक्षा में आदिवासी समाज आर-पार की लड़ाई को तैयार