
जमशेदपुरः खासमहल स्थित सदर अस्पताल में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन 7 जनवरी को किया गया है. वैसे प्रत्येक माह के 5 तारीख एवं 25 तारीख को दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार 5 जनवरी को रविवार पड़ने तथा 6 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सरकारी अवकाश होने के कारण 7 जनवरी को शिविर आयोजित किया जाएगा. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. जो दिव्यांग की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. इस दौरान लंबे समय पहले बने प्रमाण पत्र का रिन्यूअल किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : आनंद मार्ग ने पूर्णिमा नेत्रालय में 8 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण करवाया