
गम्हरिया : शीतला पूजा समिति बड़ा गम्हरिया की ओर से आयोजित छह दिवसीय शीतला पूजनोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा. पुजारी लोटन मुखर्जी ने बताया कि अनुष्ठान तिथि के क्रम में शनिवार व मंगलवार को विशेष पूजा का आयोजन किया जायेगा. यहा पर पूजा का आयोजन 31 साल से हो रहा है. इस वजह से कई धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. पूजा को सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुट गये है. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है.
इसे भी पढ़ें : Aditypur : निर्मल नगर में पेयजल संकट, आक्रोशित लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन