
जमशेदपुर : समाजसेवी सह भाजपा नेता गोविंदा पति ने बृहस्पतिवार को यूसिल के तुरामडीह ग्राउंड में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब से जुड़े फुटबॉल खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान किया. खेल किट पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे. मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए गोविंदा पति ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उसे तरासने की. इस दिशा में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने क्लब को भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य में भी वे हमेशा मदद के लिए तत्पर रहेंगे. मौके पर झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के मैनेजर अर्जुन सामद, कैशियर मंगल टुडू, कोच निरज समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की नई शराब नीति में बदलाव की मांग, NCP नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र