
नई दिल्ली: देशभर में मेडिकल की पढ़ाई का सपना संजोए लाखों छात्रों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अब सभी परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिख रहा सुरक्षा कोड भरना होगा. ध्यान रहे, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
परीक्षा कब और कैसे?
NEET UG 2025 परीक्षा रविवार, 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में, यानी पेन-पेपर फॉर्मेट में ली जाएगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से काफी पहले पहुँचें ताकि दस्तावेज़ जांच व अन्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें.
इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.
एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा?
एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ होती हैं, जैसे–
नाम व आवेदन संख्या
परीक्षा केंद्र का नाम व पता
रिपोर्टिंग समय
परीक्षा का माध्यम (हिंदी, अंग्रेज़ी, उर्दू आदि)
गेट बंद होने का समय
एडमिट कार्ड को ध्यानपूर्वक पढ़ना और उसमें दिए दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.
ये दस्तावेज़ जरूर रखें साथ
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ भी साथ ले जाएं:
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (जैसी NEET फॉर्म में अपलोड की गई थी)
कोई वैध पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
यदि लागू हो, तो दिव्यांग प्रमाण पत्र
एडमिट कार्ड प्रोफॉर्मा – जिस पर पोस्टकार्ड साइज की फोटो चिपकाई गई हो
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
neet.nta.nic.in वेबसाइट खोलें
“NEET UG 2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी भरें – रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि, सुरक्षा कोड
सबमिट करें और स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देखें
उसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें
इसे भी पढ़ें : Gamharia : आइसीएसई में शत प्रतिशत रहा जेवियर स्कूल गम्हरिया का परिणाम