
गम्हरिया: प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को विद्युत सुरक्षा एवं सावधानियों को लेकर एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग, रांची के निर्देश पर किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला-खरसावां तथा टाटा स्टील यूटिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने सहयोग किया।
शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी और सीजीआरएफ के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त न्यायाधीश आलोक राज ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने बिजली से जुड़े खतरों से बचाव और जरूरी एहतियात के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि बिजली के संपर्क में आने से जान का जोखिम रहता है, ऐसे में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। वक्ताओं ने घरेलू व सार्वजनिक स्थानों पर बिजली का सुरक्षित उपयोग, तारों की मरम्मत, वोल्टेज से संबंधित जोखिमों और आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों पर भी प्रकाश डाला।
शिविर में गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। उन्हें व्यावहारिक उदाहरणों और केस स्टडी के माध्यम से जागरूक किया गया कि वे किस प्रकार अपने कार्यस्थल पर बिजली से संबंधित किसी भी आपदा को टाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: बारिश, मेला और खेती ने रोका राशन उठाव, खाद्यान्न वितरण की तारीख बढ़ाने की मांग