
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत के गंजिया ऊपरपाड़ा में 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन बुधवार को गंधादिवस कर शुरू हुआ. 23 मार्च तक चलने वाले अनुष्ठान में झारखंड व बंगाल के छह कीर्तनमंडली को आमंत्रित किया गया है, जिसमें बांकुड़ा महिला संप्रदा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगा. रविवार 23 मार्च को धूलट व नगर भ्रमण कर अनुष्ठान का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें : Jadugora : दो पशुओं की करंट लगने से मौत, पशुपालकों ने मुआवजे की मांग की