Teacher sanjay das murder case : जब्त थैला बनेगा सबूत, आरोपियों पर कसेगा शिकंजा, चार आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

 

देवघर : मधुपुर के महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता संजय दास की बम मारकर हत्या मामले में जेल भेजे गए चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस फोरेंसिक सबूतों के जरिए शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। ये सबूत अकाट्य होंगे और पुलिस को सिर्फ फोरेंसिक रिपोर्ट की दरकार होगी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों पर चार्जशीट फाइल करेगी। एसपी सह डीआईडी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि जमीन विवाद में प्रतिशोध की भावना में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। जेल भेजे गए मुख्य आरोपी का पूर्व से एक्सप्लोसिव डील करने का इतिहास रहा है। आरोपियों के घर में रखे एक्सप्लोसिव चेयर क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा जब्त किया गया थैला इस केस का फोरेंसिक सबूत है। इसमें एक सरकारी गवाह है। अबतक जितने लोगों को जेल भेजा गया है, उनके अलावा षडयंत्र में एक-दो लोगों का और भी नाम आया है, जिस जांच चल रही है।

 

अबतक ये गए हैं जेल

 

इस मामले में पुलिस अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें मुख्य आरोपी धमना कोठी का केयर टेकर बलदेव राय, मछुवाटाड़ निवासी दामोदर सिंह उर्फ भूदाली सिंह, पटवाबाद निवासी दाउद अंसारी, कजरा निवासी मुकेश चौधरी शामिल हैं। जेल भेजे गए दामोदार सिंह ने बलदेव राय के साथ मिलकर संजय दास पर बम फेंकने में सहयोग किया था। वहीं गिरफ्तार दाऊद अंसारी पर बम बनाने की सामग्री उपलब्ध कराने और मुकेश चौधरी पर वारदात में आर्थिक सहयोग करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, धमना कोठी की बेसकीमती जमीन को लेकर संजय दास की हत्या हुई है। पूर्व में गिरफ्तार बलदेव इसी कोठी का केयर टेकर था। केस की गंभीरता को देखते हुए मधुपुर एसडीपीओ ने मधुपुर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर देवेश भगत के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था, जिसमें मधुपुर थानेदार त्रिलोचन तामसोय, पाथरोल थानेदार दिलीप कुमार बिलुग, बुढ़ई थानेदार शकील अहमद, मधुपुर थाने के दारोगा शौकत खान, शंकर कुमार रजक, जमादार सामंत कुमार, सिपाही राजीव मुर्मू, मो. आजाउद्दीन को शामिल किया गया था। एसआईटी इस मामले जांच कर रही है।

 

13 फरवरी को स्कूल से लौटते समय हुई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को स्कूल से हाजिरी बनाकर संजय दास एमडीएम का सामान लाने अपनी स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की अपराधियों पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास बम मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने संजय दास को दो बम मारे थे, जिससे उनका सिर उड़ गया था और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले में मृतका की पत्नी शिक्षिका उषारानी दास ने राजेश दास, मनोज राय और संजय राउत के खिलाफ मधुपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपियों के अलावा जांच में चार अन्य आरोपियों की संलिप्तता का सबूत जुटाकर उन्हें गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि संजय दास की पत्नी उषारानी दास पूर्व में जिला परिषद की सदस्य भी रह चुकी है और वर्तमान में पति के स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद कार्यरत हैं।

इसे भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में कहा – भारत को जानना चाहती है दुनिया


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: आदि कर्मयोगी योजना – ग्रामसभा से गांव तक पहुंचेगी सशक्तिकरण की रौशनी

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में आदि कर्मयोगी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *