
चाईबासा : भाजपा चाईबासा जिला कार्यालय में आज सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई। इसमें पूर्व जिला अध्यक्ष श्री सतीश पुरी, श्री मनोज लियांगी,चन्द्र मोहन तिऊ, श्री हेमंत केसरी, श्रीमती राज श्री सवैंया, श्रीमती गीता बालमुचू मंचाशीन रहे तथा वरिष्ठ नेताओ ने आज के कार्यक्रम में अपने विचार रखें, मंच संचालन प्रताप कटिहार महतो ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन पंकज टोप्पो ने किया ।
संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प
बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया। संयुक्त बयान में कहा गया: “भाजपा एक राष्ट्रवादी विचारधारा है जो सेवा और विकास के लिए समर्पित है। मोदी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय — नारी शक्ति वंदन अधिनियम, सक्षम योजना, मुफ्त अनाज वितरण, जल जीवन मिशन, आदिवासी छात्रावासों का निर्माण व डिजिटल इंडिया — समाज के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बना रहे हैं। खासकर वक़्फ़ संशोधन विधेयक, जो आदिवासी जमीन की रक्षा करता है, एक ऐतिहासिक कदम है।
भाजपा अब सड़क पर उतरकर मुखर विरोध करेगी
हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा से संबंधित स्थानीय विधायक द्वारा भाजपा को ‘कमजोर’ बताए जाने पर भाजपा नेताओं ने करारा जवाब देते हुए कहा, “उतरते पानी को देखकर किनारे पर घर न बना लेना — झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो रहा है। बढ़ती बेरोजगारी, गिरते शिक्षा के स्तर और क्षेत्र में बढ़ती पलायन की समस्या को लेकर भाजपा अब सड़क पर उतरकर मुखर विरोध करेगी। हमें कमजोर समझने की भूल न करें। अंत में यह निश्चय लिया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।नवीन गुप्ता, रवि शंकर विश्वकर्मा ,सुमन गागराई, रंजन प्रसाद, मुकेश कुमार, गुल्लू कुमार, कामेश्वर विश्वकर्मा, रूपा दास ,मृदुला निषाद ,सुखमति बिरुवा ,हेमंती विश्वकर्मा ,गीता बिरुवा, मंडल अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु एवं सैकड़ो के संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें : Deoghar: तीन दिवसीय 26 वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर शुरू, पुरी के शंकराचार्य हुए शामिल