
आदित्यपुर : सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा आज मंडली पुत्री महिमा गोप के विवाह 14 मई को होनी है. महिमा अपने पिता को बचपन में ही खो चुकी है और दिंदली बस्ती स्थित कोचाकुली में अपने विधवा मां के साथ रहती। हमारी महिमा पिता के जाने के बाद अपने मामा के देख रेख में पली बढ़ी है। इस विवाह में मामा घर के साथ साथ पूरे बस्ती वासी भी सहयोग कर रहे क्योंकि पिता नही है और मां सक्षम नही। क्योंकि हम पिता विहीन कन्या के विवाह में सहयोग करते है इसलिए जब हमे मामले की जानकारी अपने मंडली सदस्य श्री रितेन महतो जी के माध्यम से हुई तो विधवा मां से मिले निवेदन को हम अस्वीकार न कर सके।
क्योंकि विवाह कल है इसलिए आज हम दान सामग्री के तौर पर
एक लकड़ी का पलंग
एक स्टील अलमीरा
एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल
एक मैट्रेस इत्यादि आज मंडली पुत्री महिमा के घर कोचाकुली, दिंदली बस्ती जाकर प्रदान कर आए।जिसमे मंडली द्वारा 21800 रुपिया का खर्च किया गया।इस पुनीत कार्य में जिन्होंने अहम भूमिका निभाई मंडली संस्थापक सह संरक्षक के साथ आशीष बैनर्जी,मंटू सिंह मोदक,गौरंगों धर,मानिक गोराई , रीतेन महतो,मंजू गोप आदि।8770