
बहरागोड़ा : सोमवार को सांड्रा पंचायत के सांड्रा श्मशान घाट पर जिप सदस्य फूलमानी मुर्मू ने 15 वें वित्त आयोग के तहत लाखों रुपये की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर जिप सदस्य फूलमानी मुर्मू ने कहा कि यहां शव के अंतिम संस्कार के समय लोगों की परेशानी को देखते हुए चुनाव के समय शेड निर्माण कराने की बात कही गई थी. लोगों की परेशानी को देखते श्मशान शेड योजना की स्वीकृति दी गई है. श्मशान घाट पर धूप, बरसात, ठंड आदि के मौसम में लोगों को दिक्कत होती थी. शेड का निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. मौके पर मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू विस्वजीत राणा, सोमनाथ राणा, कृष्णा मन्ना,पापु गिरी, सोमेश मुर्मू,दीजेन कुमार,राजीव भुई आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gua : बीएस माइनिंग के ठेका मजदूरों ने इंक्रीमेंट सहित विभिन्न मांगों को लेकर की बैठक