
आदित्यपुर: आदित्यपुर के आरआईटी थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विनय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस बैठक में खास बात यह रही कि जिम्मेवार अधिकारी, जैसे नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी, बैठक में शामिल नहीं हुए. हालांकि, बताया गया कि नीति आयोग की टीम के दौरे के कारण वे बैठक में नहीं आ सके.
अखाड़ा संचालकों की समस्याएं
बैठक में थाना प्रभारी ने अखाड़ा संचालकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. आदित्यपुर में 6 लाइसेंसी और 2 गैर लाइसेंसी रामनवमी अखाड़ा कमेटियां हैं, जो 7 अप्रैल को विधिवत जुलूस निकालने की तैयारी कर रही हैं. अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की दुरुस्ती और अखाड़ा के पास पानी टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की.
शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील
थाना प्रभारी विनय कुमार ने सभी अखाड़ा संचालकों से अपील की कि वे रामनवमी के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालें और त्योहार को उल्लास और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं.बैठक में शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें अधिवक्ता ओम प्रकाश, सुनील श्रीवास्तव, मनमोहन सिंह राजपूत, दिवाकर झा, सुधीर चौधरी, राज मंगल ठाकुर, पांडी मुखी, जगदीश नारायण चौबे, सिमरन मेहरा, खिरोड़ सरदार, संगीता प्रधान, मिसर बंसरियार, झरना मन्ना, बैकुंठ चौधरी, ज्ञानवी देवी, इंद्रजीत तिवारी और गणेश प्रजापति शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुलूस के मार्ग में व्यवधान से बचने के लिए बाल मंदिर अखाड़ा ने अधिकारियों से की बातचीत