
बहरागोड़ा: बृहस्पतिवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डाक बंगला परिसर में सीपीआई(एम) पार्टी लोकल कमिटी के द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मई दिवस मनाया गया . इस अवसर पर पार्टी की ओर से डाक बंगला परिषद से गाजेबाजे के साथ रैली निकाली गई. जो पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुणः डाक बंगला परिसर में आकर समाप्त हुआ.
माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई
इसमें हजारों की संख्या में महिला तथा पुरुष पार्टी का झंडा हाथ में लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं डाक बंगला परिसर में पार्टी के सदस्यों द्वारा शहीद बेदी पर मल्लार्पण तथा पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर राज्य सचिव सदस्य कॉम समीर दास, जिला सचिव जेपी सिंह, राज्य सदस्य स्वपन कुमार महतो, अंचल सचिव चित्त रंजन महतो, जिला सदस्य अभिजित जाना, सुकरा मूण्डा, सुकुमार राना, साधु नाथ,तपन नायेक,तपन बिवाल, लखन खिलाड़ी, बिरेन नायेक राम रतन भुण्डा, महादेव बेहरा एवं हजारों की संख्या में महिला व पूरुषों ने भाग लिया .
इसे भी पढ़ें :Chandil : झिमड़ी लव जिहाद विवाद में पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाया पक्षपात का आरोप