
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत स्थित चड़कमारा गांव में झारखंड मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मधुआबेड़ा, चड़कमारा, और डिगाँशाई गांव की 20 महिलाओं को दिया गया.
प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण
इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा संस्था रांची के सहयोग से किया गया, जिसमें बीडीओ केशव भारती भी शामिल हुए. उन्होंने प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि पेपर बैग बनाने के लिए अधिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती. ग्रामीण महिलाएं अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पेपर बैग बनाकर घर बैठे अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं.
आर्थिक सुधार का अवसर
बीडीओ ने यह भी बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. मौके पर पाथरी पंचायत के मुखिया तड़ित मुण्डा, प्रशिक्षक मनीषा रानी, श्रमिक मित्र सत्यवान पैड़ा, तथा अन्य महिला प्रतिभागी भी उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें: Bahragora: समीक्षा बैठक का आयोजन, खंड विकास पदाधिकारी ने योजनाओं में गति लाने के दिए निर्देश