Haryana: मंत्री अनिल विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस, तीन दिन में जवाब देने का निर्देश

Spread the love

हरियाणाः प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मोहन लाल बडोली हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा है, नोटिस में कहा गया है कि मंत्री विज के द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए बयान से पार्टी की छवि और एकता को नुकसान पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने विज ने कहा था कि मोहन लाल बडोली को निर्दोष पाए जाने तक पार्टी की “पवित्रता” बनाए रखने के लिए राज्य भाजपा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनका यह बयान बदोली पर सामूहिक बलात्कार के मामले में मामला दर्ज होने के बाद आया है. ज्ञातव्य हो कि बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर एक महिला द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया था कि हिमाचल प्रदेश के कसौली के एक होटल में उनके साथ बलात्कार किया गया था.

इसे भी पढ़ेः Rajasthan: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस भेजा

पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. वहीं मंत्री विज ने 31 जनवरी को अंबाला में बोलते हुए, चुनाव में कथित तौर पर उनके खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कमी पर निराशा व्यक्त कीथी. उन्होंने कहा कि मुझे संदेह है कि मुझे हराने की इस साजिश के पीछे कोई बड़ा व्यक्ति था. विज ने सीएम सैनी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री बनने के बाद से वह लगातार ‘उड़नखटोला’  से उड़ रहे हैं. उन्हें नीचे आकर जनता की तरफ देखना चाहिए। यह सिर्फ मेरी आवाज नहीं है, यह सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है.


Spread the love

Related Posts

ISL टीम जमशेदपुर एफसी के कोच रहे खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के ‘हेड कोच’

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक भारतीय कोच मिला है और ये कोई और नहीं बल्कि खालिद जमील हैं, जिन्होंने 2017 में आइजॉल एफसी को…


Spread the love

National Film Awards : शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली :  71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता ऐलान हो गया यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिया  गया हैं। बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *