
बोकारो: एक दर्दनाक घटना में बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात सामने आई है. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि 16 मई 2025 को जब वह अपने दोस्त के घर में बैठकर बातचीत कर रही थी, तभी चार युवकों ने उसके दोस्त के साथ मारपीट की और उसके साथ बलात्कार किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार, विक्की राय और सूरज कुमार शर्मा शामिल हैं. जबकि चौथे आरोपी राकेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
पुलिस की कार्रवाई
बोकारो के मुख्यालय DSP ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में आगे भी कार्रवाई करेगी और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी. पुलिस और प्रशासन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी और आरोपियों को उनके किए की सजा दिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में अब दवाएं भी होगी डिजिटल, जानिए झारखंड सरकार का नया आदेश