
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट आठ साल बाद आयोजित हो रहा है, और इस बार दोनों टीमें खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी. पिछली बार 2017 में यह ट्रॉफी पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीती थी, और अब भारत फिर से फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन इस बार उसके सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. भारत लगातार तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
ग्रुप स्टेज में भारत की जीत
भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में थे, जहां इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत में भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की थी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले छह वनडे मैचों में भारत ने लगातार छह जीत हासिल की है. यह सिलसिला जनवरी 2023 से शुरू हुआ था. सेमीफाइनल में भारत ने वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, न्यूजीलैंड ने लाहौर में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल के लिए टिकट पक्का किया.
वनडे मुकाबलों में भारत की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 61 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हुआ है और सात मैच बेनतीजा रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों ने छह-छह मैच जीते हैं. विश्व कप में भी इन दोनों का रिकॉर्ड बराबरी का है, जहां 10 मैचों में से दोनों ने पांच-पांच मैच जीते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल तक का सफर
भारत और न्यूजीलैंड पहले ही ग्रुप चरण में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, जहां भारत ने 44 रन से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को छह-छह विकेट से हराया था. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी हार से शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 60 रन और बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
दुबई में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत
यूएई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छह में से पांच मैच जीते हैं और एक मैच में हार का सामना किया है. दुबई में यह दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के बाद दूसरी भिड़ंत होगी. भारत ने हाल के मुकाबलों में न्यूजीलैंड पर दबदबा बनाया है. दोनों के बीच पिछले छह वनडे मैचों में भारत ने लगातार जीत हासिल की है.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का इतिहास
यह दूसरी बार होगा जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने होंगे. इससे पहले साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने 49.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
IND vs NZ ODI: टॉप रन-स्कोरर्स
सचिन तेंदुलकर (1750 रन) के बाद विराट कोहली (1656 रन) भारत के सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं. कोहली को तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 44 रन की आवश्यकता है.
• सचिन तेंदुलकर (1750 रन)
• विराट कोहली (1656 रन)
• रॉस टेलर (1385 रन)
IND vs NZ ODI: टॉप विकेट लेने वाले गेंदबाज
• जवागल श्रीनाथ (51 विकेट)
• टिम साउथी (38 विकेट)
नजरें अब फाइनल पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस रोमांचक मुकाबले में कौन होगा विजेता, यह तय करना बेहद दिलचस्प होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी, और फाइनल का परिणाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव होगा.