
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्यौहारों को लेकर प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के अधिकारियों से संवाद किया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में आदिवासी समाज झेल रहा है दोहरी मार, धर्मांतरण पर चंपाई सोरेन ने दी चेतावनी
सामुदायिक संवाद का दिया निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने सभी थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों और समुदाय के प्रभावशाली लोगों के साथ संवाद स्थापित करें. उनका कहना था कि त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामुदायिक सहयोग जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि परंपराओं के खिलाफ कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महिलाओं के लिए परेशानी का सबब बनी ‘मंईयां सम्मान योजना’, घंटो मशक्कत के बाद भी लाभुकों को मिल रही निराश
सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा, “त्यौहार खुशी और उत्साह के अवसर होते हैं. इन मौकों पर किसी भी तरह का उपद्रव या अशांति स्वीकार्य नहीं होगी. सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए ताकि अफवाहों या भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोका जा सके.