
सरायकेला : सरायकेला नगरपंचायत क्षेत्र के खरकाई नदी किनारे स्थित देवी माता झुमकेश्वरी शक्ति पीठ में बुधवार को दलित समाज ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के बाद वाले दिन आखान तिथि को यह पूजा की जाती है। यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है। इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी उमापद मुखी ने बताया कि यह कई पीढ़ियों से हम पूजा-अर्चना करते आ रहे है। पड़ोसी जिलों एवं राज्यों से भी समाज के लोग पूजा में सम्मिलित होते हैं। नदी में स्नान के बाद देवी माता की पूजा-अर्चना के बाद नदी किनारे वनभोज का आयोजन किया जाता है। समाज के सभी लोग परिवार सहित इस पूजा एवं वानभोज में सम्मिलित होते हैं। मौके पर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई का भी आदान-प्रदान किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्ती, स्कूल व कॉलेज के आस-पास चलाया गया जांच अभियान