
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसएसपी को पंसस सुनील गुप्ता ने सौंपा मांग पत्र
जमशेदपुर: जिला पुलिस की ओर से बुधवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे. इस दौरान बागबेड़ा कालोनी पंचायत के पंसस (पंचायत समिति सदस्य) सुनील गुप्ता ने मौके पर मौजूद वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर को मांग पत्र सौंपकर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन में परिवहन विभाग की ओर से कैंप लगाने की मांग की. जहां वाहन चालकों के जरूरी कागजात दुरूस्त किए जा सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रदीप गुहा पर ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, क्या झामुमो के नाम पर बढ़ रहा है उत्पीड़न?
सुनील गुप्ता ने बताया कि परिवहन कार्यालय दूर होने की वजह से सिनियर सिटीजन, महिलाएं वहां नहीं पहुंच पाती हैं. जिसके कारण ऐसे लोगों के वाहन का कागजात रिन्यूअल नहीं हो पाता है. वहीं कई युवा एवं छात्र वगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हैं. कैंप लगाकर कागजात बनाए जाने से उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा. साथ ही सरकार को राजस्व प्राप्त होगा. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने जिले के डीटीओ से बात कर जल्द ही कैंप लगाने का आश्वासन दिया. इस दौरान वार्ड सदस्य अभिषेक उपाध्याय, समाजसेवी सुमंत कुंवर, शशि आचार्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पेसा नियमावली को लेकर आदिवासी समाज में फैले भ्रम को दूर करने की जरूरतः विजय कुजूर