
देवघर: देवघर के मुख्य बाजार स्थित शीतला मंदिर में मंगलवार को मां शीतला की वार्षिक नगर पूजा और कुंवारी-बटुक भोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं. मां के दर्शन और पूजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा गया.
विद्युत सज्जा और फूलों से सजा मां का धाम
शीतला मंदिर को भव्य विद्युत सज्जा और पुष्पों से सजाया गया था. मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर बेरिकेडिंग की गई. साथ ही महाप्रसाद वितरण के लिए विशेष स्टॉल भी लगाए गए थे.
वैदिक विधि से हुआ पूजन, शाम को भोज का आयोजन
सोमवार संध्या को वैदिक विधि से माता की डगर पूजा हुई और देवी को निमंत्रण दिया गया. मंगलवार सुबह पुजारी संजय मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ मां शीतला का विधिपूर्वक पूजन और श्रृंगार किया.
शाम में स्थानीय केसरवानी आश्रम में नगर कुंवारी-बटुक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए.
आयोजन को सफल बनाने में जुटे समिति सदस्य
पूरे कार्यक्रम को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में शीतला माता पूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी समेत अनिल कुमार केसरी, अमरनाथ दास, सुनील कुमार केसरी, नवीन केसरी, जय प्रकाश गुप्ता, गोपाल वर्मा, अनिल गुप्ता, किशोर कुमार केसरी, नरेश कुमार केसरी और मनोज कुमार केसरी ने सराहनीय भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बिहार-झारखंड के गौरव पंडित विनोदानंद झा की जयंती 17 अप्रैल को