Deoghar: महेशमारा रेलवे हॉल्ट का सांसद, डीआरएम और सुनील खवाड़े ने किया शिलान्यास

 

देवघर :  देवघर-दुमका रेलखंड पर मोहनपुर प्रखंड के महेशमारा में रविवार को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह और देवघर के जाने-माने समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से हॉल्ट का शिलान्यास किया। इस हॉल्ट को
महेशमारा हॉल्ट के नाम से जाना जाएगा। इसके बन जाने से देवघर शहर और ग्रामीण इलाके के करीब 20 से ज्यादा गांव और मोहल्ले के लोगों सुविधा होगी।

मोदी की गारंटी है यह हॉल्ट : सांसद

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है, जिसके कारण महेशमारा के लोगों को हॉल्ट मिल रहा है। क्षेत्र के समाजसेवी सुनील खवाड़े की यह मांग थी। उनसे स्थानीय लोगों को अपेक्षा थी कि अगर वे चाहेंगे तो यहां हॉल्ट बन जाएगा। सुनील खवाड़े ने स्थानीय लोगों की भावनाओं से मुझे अवगत कराया, इसके बाद महेशमारा में रेलवे हॉल्ट का सपना साकार हो पाया।

रेलवे फाटक मांगा था, लेकिन सांसद ने हॉल्ट का उपहार दिया : सुनील खवाड़े

मौके पर समाजसेवी सुनील खवाड़े ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे से हमलोगों ने ओवरब्रिज के पास रेलवे फाटक की मांग की थी, लेकिन उन्होंने हमलोगों को महेशमारा हॉल्ट का उपहार दिया है। इसके लिए क्षेत्र के लोग सदैव सांसद का आभारी रहेंगे।

हॉल्ट के बन जाने से यह होगा फायदा

इस हॉल्ट के निर्माण से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि देवघर-दुमका, देवघर-गोड्डा व देवघर-बांका रेल लाइन पर चलने वाली ट्रेनें यहां रुक सकेंगी। अब उस पूरे इलाके के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए देवघर, बैद्यनाथधाम व जसीडीह रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही हॉल्ट बन जाने के बाद उस रूट में ट्रैफिक की समस्या भी स्वत: कम हो जाएगी। वर्तमान में उस सड़क पर ट्रैफिक बड़ी समस्या बन गयी है। महेशमारा हॉल्ट बनने के बाद उस इलाके में रोजगार, व्यापार भी बढ़ जाएगा।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

Jamshedpur : विश्व दिव्यांगता दिवस पर सुंदरनगर चेशायर होम पहुंचे डालसा टीम, दिव्यांग बच्चों के बीच बांटी खुशियां

दिव्यांगजनों को कानूनी अधिकारों की जानकारी और सहयोग का भरोसा दिलाया गया विशेष बच्चों के लिए जागरूकता और सामाजिक सहयोग की महत्वपूर्ण पहल जमशेदपुर : विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *